सिग्नेचर बिल्डिंग के रूप में नजर आएगा यमुना प्राधिकरण का नया कार्यालय
ग्रेटरनोएडा: यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र में इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, फिनटेक सिटी जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इनके बनने से यमुना प्राधिकरण की वैश्विक स्तर पर एक पहचान मिलेगी। यमुना प्राधिकरण अब अपना कार्यालय वैश्विक मापदंड पर बनाने जा रहा है। कार्यालय का डिजाइन बनकर तैयार हो गया है। यमुना एक्सप्रेस वे से गुजरने वालों को प्राधिकरण का कार्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग की तरह नजर आएगी। मुख्य कार्यालय के लिए प्राधिकरण ने आवासीय सेक्टर-18 में 27800 वर्गमीटर जमीन आरक्षित कर लिया है। जिसके निर्माण पर करीब 350 करोड़ रूपए का खर्च होने का अनुमान है। इसके अलावा प्राधिकरण चार सेक्टरों में जोनल कार्यालय भी बनाएगा। मुख्य कार्यालय और चार जोनल कार्यालय निर्माण को लेकर यमुना प्राधिकरण लोकसभा चुनाव का आचार संहिता खत्म होने के बाद निविदा निकाल देगा। उम्मीद है कि इस साल प्राधिकरण कार्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण कार्यालय अभी तक ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा वन में चल रहा है। प्राधिकरण अब अपने क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समीप कार्यालय का भवन बनाने का निर्णय लिया है। प्राधिकरण क्षेत्र में कार्यालय बनने से आवंटियों को किसी भी समस्या का समाधान के लिए ग्रेटर नोएडा तक चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण मुख्य कार्यालय भवन और चार जोनल भवन बनाने के लिए उसका डिजाइन तैयार कर जिम्मा वास्तुविद मैसर्स सिक्का एसोसिएट को सौंपा था। सिक्का एसोसिएट ने इसका डिजाइन बनाकर यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण को सौंप दिया है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-18 में 27800 वर्गमीटर जमीन कार्यालय बिल्डिंग के लिए आरक्षित किया है। वास्तुविद ने मुख्य कार्यालय को सिग्नेचर बिल्डिंग के रूप में डिजाइन किया। बिल्डिंग यमुना एक्सप्रेस वे से सीधे कनेक्ट किया जाएगा। यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करने वालों को प्राधिकरण की बिल्डिंग खुबसूरत बिल्डिंग दूर से नजर आएगी। बिल्डिंग पांच मंजिला होगी। पांचवीं मंजिल पर सीईओ और चेयरमैन का कार्यालय होगा, चौथी मंजिल पर मीटिंग के लिए बोर्ड रूम होगा। तीसरी और दूसरी मंजिल पर एसीईओ समेत अन्य अधिकारियों के कार्यालय होंगे। प्रथम तल पर दोनों साइट पर कांफ्रेंस मीटिंग के लिए होगा। भूमितल पर एक तरफ मार्केटिंग और दूसरी आवंटित और जाम जनता की समस्याओं का समाधान के लिए सेंटर बनाया जाएगा। इनके बीच डवल हाईट रिस्पेशन लॉबी प्रस्तावित है। दो तला भूमिगत हाल बनेगा। जिसमें ऑडोटेरियम मल्टीपरप्ज हाल और स्टाफ कैंटीन होगा। एक तला भूमिगत पर पार्किंग की व्यवस्था होगी। प्राधिकरण के प्रस्तावित कार्यालय एक हजार अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी। कार्यालय भवन एक सस्टेनेबल बिल्डिंग एवं ग्रीन बिल्डिंग होगी। जिसमें सॉलर रूफ कवरिंग, नवीकरणीन उर्जा, मोशन सेंसिंग कंट्रोल, स्मार्ट टेक्नोलॉजी जैसी आधुनिक सुविधाएं होगी। प्राधिकरण कार्यालय का भवन स्टील बिल्डिंग के रूप में तैयार किया प्रस्तावित है। जिससे कि भवन निर्माण में समय कम लगेगा और भवन की सुरक्षा व गुणवत्ता बेहतर होगी। प्राधिकरण सेक्टर-17, सेक्टर-29, सेक्टर-22ई एवं सेक्टर-22 डी में 4000 वर्गमीटर में जोनल कार्यालय का निर्माण प्रस्तावित है। प्रत्येक जोनल कार्यालय में 100-125 अधिकारियों और कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था होगी। जोनल कार्यालय सार्वजनिक सेवाओं एवं जनसुविधाओं के उपयोग हेतु तैयार किया जा रहा है।
यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरूणवीर सिंह ने बताया कि प्रस्तावित भवन के संस्थागत के लिए सात एकड़ जमीन आरक्षित किया गया था। उसे अब कामर्शियल लैंड यूज में बदल दिया गया। कामर्शियल भूखंड को बेचकर 350 करोड़ बिल्डिंग का खर्च निकाल लिया जाएगा।