पुलिस चौकी के अंदर युवक की मौत, पुलिस ने कहा फांसी लगाई, पूरी चौकी सस्पेंड

ग्रेटरनोएडा: थाना बिसरख क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग चौकी पर बीती रात को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए युवक ने चौकी के अंदर युवक की मौत हो गई। पुलिस का कहना है पंखे से फंदा लगाकर युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनिती ने बताया कि चिपियाना गांव के पास स्थित एक कंपनी में काम करने वाली एक महिला ने उसी कंपनी में काम करने वाले योगेश (22 वर्ष) नामक युवक के ऊपर दुष्कर्म आरोप लगाया था। महिला ने लोक शिकायत पुलिस अधीक्षक लखनऊ के यहां शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि यह जांच लखनऊ से नोएडा आई थी। इस जांच के क्रम में पुलिस ने आज सुबह को योगेश को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी पर बुलाया था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि चिपियाना मे एक युवक ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस योगेश को बाहर कुर्सी पर बैठाकर घटनास्थल पर पहुंची। चौकी पर एक महिला कांस्टेबल निगरानी पर थी। इसी बीच योगेश ने चौकी के अंदर जाकर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया तथा पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर पुलिस कर्मियो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के चलते पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक मूल रूप से जनपद अलीगढ़ का रहने वाला था। उसके परिजनों में पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि पुलिस की पिटाई के डर से उसने आत्महत्या किया है। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व भी थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में एक व्यक्ति की हिरासत में मौत हो गई थी।
नोएडा पुलिस का बयान: महिला के साथ दुष्कर्म की शिकायत पर मृतक/आरोपी को पूछताछ हेतु चौकी पर बुलाया गया था, मृतक/आरोपी द्वारा स्वयं को फांसी लगा ली गयी है, उक्त घटित घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये थाना बिसरख पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है। पूरी चौकी को निलबिंत कर दिया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय सेन्ट्रल नोएडा एवं थाना प्रभारी बिसरख व चौकी पर मौजूद कर्मचारियों की प्रारम्भिक जॉच कर आख्या 03 दिवस में उपलब्ध कराने हेतु पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा को निर्देशित किया गया है।*

*मृतक के शव का पंचायतनामा की कार्यवाही मजिस्ट्रेट द्वारा करायी जा रही है व फ़ील्ड यूनिट द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है तथा शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल के द्वारा वीडियों ग्राफी में कराने हेतु अनुरोध किया गया है।*

यह भी देखे:-

ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत का मामला, पुलिस ने मॉल को किया सील
ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल
जेवर एयरपोर्ट के पास इंडस्ट्रियल भूखंडों की हुई ई नीलामी , दोगुना पैसा मिला
अवधेश अग्रवाल एक बार फिर आईएचजीएफ दिल्ली फेयर स्प्रिंग 2023 की स्वागत समिति के प्रेसिडेंट नामित
Poster making , Nurturing plants on world Environment day celebrated in Ryan International School
’’अभी भीड़-भाड़ से दूर रहें, सतर्कता से ही होगा कोरोना दूर’’ : धीरेंद्र सिंह
डीपीएस ग्रेटर नोएडा में नेशनल एथलीट मीट बॉयज-2024 का भव्य शुभारंभ
Farmers protest: ब्रिटेन ने कहा- कृषि कानून विरोधी प्रदर्शन भारत का आंतरिक मामला
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में आबकारी विभाग एक्शन में , हो रही है छापेमारी
रामायण के राम हुए भाजपा मे शामिल, पढें ये पूरी ख़बर
गौतम बुद्ध नगर: मनोरंजन कार्यक्रमों के लिए जरूरी अनुमति लेने का निर्देश
यूपी में मुहर्रम पर न ताजिया और न जुलूस, शिया समुदाय सर्कुलर पर नाराज
स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवादा गांव में स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण शिविर
देखें VIDEO, यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कर्मियों पर एफ़आईआर दर्ज
गरीबों और किसानों की आवाज बनेगी भारतीय किसान यूनियन भूमिपुत्र: राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप