दर्दनाक : ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बेलगाम कार ने ली युवक की जान
ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में कारोबारी के इकलौते बेटे की मौत हो गई। वह बाथरूम करने के बाद एक्सप्रेस वे पर वापस कार में बैठने जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने कारोबारी के बेटे को कुचल दिया। आरोपी कार चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मूल रूप से आगरा के रहने वाले धर्मवीर कारोबारी है। वह अपने 19 वर्षीय इकलौते बेटे सौरव के साथ दिल्ली आए थे। बुधवार रात होंडा सिटी से पिता-पुत्र दिल्ली से वापस आगरा जा रहे थे। चालक कार चला रहा था। बुधवार रात करीब नौ बजे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर गुलावली गांव के समीप सौरव एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे बाथरूम करने के लिए कार से उतरा। जैसे ही उसने वापस बैठने के लिए कार का दरवाजा खोला, इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया। कार की चपेट में आने से सौरव एक्सप्रेस वे पर कुछ दूरी तक घिसटता हुआ गया। बेटे को अपनी आंखों के सामने हादसे का शिकार देखकर पिता बेहोश हो गए। कार चालक आनन-फानन में दोनों को लेकर कैलाश अस्पताल पहुंचा। उपचार के दौरान सौरव की मौत हो गई। नॉलेज पार्क कोतवाली के एसएसआइ बीरेंद्र बिसारे ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।