ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश ने प्रतिभाशाली छात्रों को किया सम्मानित
Grenonews: ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश (AIJQ) ने नोएडा शहर की सर सैयद सोसाइटी मे 10वींं और 12वीं कक्षा मे अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने पर बच्चों को सम्मानित किया। अलशीफा सैफी ने 97.2% , आफ़री नाज़ ने 95%,जारा ने 95%, सना परवीन ने 78.92%, आसिफ ने 74%और गजाला, नूर , ने बेहतरीन मार्कस लाकर सोसाइटी और शहर का नाम रौशन किया। प्रोग्राम में सभी बच्चों को जिला अध्यक्ष शाहिद अहमद ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।AIJQ के जिला अध्यक्ष शाहिद अहमद ने बताया इस तारीके से बच्चों को सम्मानित करने से बच्चों का आत्मविश्वास ओर बढ़ता है।
प्रोग्राम मे सोसाइटी के सभी जिम्मेदार एवम गणमान्य लोग उपास्थित थे। सभी ने बच्चों को शुभकामनाएँ दी,उज्ज्वल भविष्य की कामना कीया।