CBSE 10th- 12th RESULT: एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा का अव्वल रहा परिणम
एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा सी. बी . एस. ई. बोर्ड परीक्षा -2024 बारहवीं का परिणाम विगत वर्षों की भाँति अव्वल रहा है । विज्ञान वर्ग में सर्वाधिक 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कृतिका नागर ने टॉप किया तो श्वेता मौर्या 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं 95.8 प्रतिशत अंक के साथ हर्षित दुबे तृतीय स्थान पर रहे। जबकि वाणिज्य वर्ग में आर्यदेव अधिकारी 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तो अनुराग चौधरी 93 प्रतिशत अनुष्का गुप्ता 89 प्रतिशत के साथ क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे जबकि कला वर्ग में वैभवी श्रीवास्तव 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान पर मानसी शर्मा 95.6प्रतिशत तथा ममता 95. 4 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। विषयवार छात्रों का प्रतिशत भी अधिक रहा है इनफार्मेशन प्रैक्टिस 100 , मनोविज्ञान 100 ,फाइन आर्ट 100, हिंदुस्तानी म्युजिक 100, फिजिक्स 99, केमेस्ट्री 99 , राजनीति विज्ञान 99 ,फिजिकल एजूकेशन 99, इतिहास 98, अंग्रेजी 98 ,भूगोल 98, एकाउंटेंसी 97, जीव विज्ञान 95, वी. एस. टी.95, अर्थशास्त्र 95, गणित 95, हिंदी 94, में सर्वाधिक अंक क्रमशः उपरोक्त रहा।विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा , छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान समूह के अध्यक्ष श्री वी. के. शर्मा जी ने छात्रों को शुभकामना प्रदान की तो वहीं दूसरी तरफ प्राचार्या एवं शिक्षकों के प्रयास की प्रशंसा किया।