सीएनजी भरवाने के विवाद में युवक की हत्याः दबंगों ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर मार डाला

सेंट्रल नोएडा में कार सवार युवक की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इन लोगों के बीच गाड़ी में सीएनजी भरवाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। इसके बाद दबंगों ने सीएनजी पंप से निकलते ही युवक की गाड़ी को रास्ते में रोक लिया और लाठी डंडों से वार करके युवक को लहूलुहान कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों युवक को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, सोमवार शाम को गाजियाबाद के रसतल का रहने वाला अमन कसाना अपने बच्चे के साथ अपनी बुआ के यहां खेड़ा चौगानपुर से गाजियाबाद के लिए जा रहा था। वह खेड़ा चौगानपुर के सीएनजी पम्प पर अपनी गाड़ी आई-10 में सीएजी भरवाने लगा। तभी एक कार सवार कुछ लोग भी आ गए और वह अपनी गाड़ी उसी लाइन में आगे लगाने लगे। सीएनजी पंप की लाइन में लगने को लेकर दोनों लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया, बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि आपस में गाली गलौज भी हो गई। उसके बाद कार सवार दबंग देख लेने की धमकी देकर चले गए।

रास्ते में रोक कर लाठी डंडों से किया हमला

सीएनजी भरवाने के बाद अमन जब जाने लगा तो रास्ते में कार सवारों ने ओवरटेक करके उसे रोक लिया। कुछ अन्य लोगों को भी बुला लिया। गाड़ी से बाहर निकाल कर युवक के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान लाठी डंडों से वार करके उसको लहू लुहान कर दिया। मरणासन्न हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए।

लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया।

सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कुमार ने बताया कि थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के अंतर्गत सीएनजी पंप, खेड़ा चौगानपुर पर अमन पुत्र राम कुमार अपनी कार में सीएनजी भरवाने के लिए आए थे। तभी उनका लाइन में लगने को लेकर अजय उर्फ अज्जू पुत्र संजय से विवाद हो गया, जिस पर अजय उर्फ अज्जू ने अपने मित्र अंकुश और ऋषभ के साथ मिलकर सीएनजी पंप के बाहर अमन के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अमन को घायल अवस्था में अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई।

दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने अजय उर्फ अज्जू पुत्र संजय निवासी खैरपुर गुर्जर और उसके साथी ऋषभ पुत्र दिनेश निवासी खेड़ा चौगानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अजय की कार को कब्जे में लेते हुए उसमें से आलाकत्ल डंडा जिसपर ब्लड लगा हुआ है, बरामद किया गया है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की गयी। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है। शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा।

यह भी देखे:-

नकली नमक और चाय को टाटा कंपनी के रैपर में भरकर बेचने वाला गिरफ्तार
छात्र के साथ कुकर्म मामला : पोस्को एक्ट में स्कूल स्टाफ गिरफ्तार
3 माह से नहीं मिला वेतन, कर्मचारी ने कंपनी के अंदर लगाई फांसी
रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य की करोड़ों की संपत्ति जब्त
पिता से मोटी रकम ऐंठने के लिए बेटे की अपराधिक साजिश का पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश
वारदात पर वारदात : बेखौफ लुटेरों ने 6 घंटे में लूटी तीन बंदूक
सोशल मीडिया के जरिये छात्रों तक चरस और गांजा पहुंचाने वाला गैंग गिरफ्तार
नोएडा में मोबाइल स्नैचर्स गैंग का पर्दाफाश! सेक्टर-58 पुलिस ने पकड़े चार शातिर, 13 मोबाइल और चोरी की...
पति- पत्नी के प्यार के रिश्ते के बीच झगड़ा बना मौत का कारण
दस महिलाओं को शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला मैनेजर, जानिए कैसे हुआ गिरफ्तार
ठक-ठक गैंग के नाम से कुख्यात जालिम गैंग के 4 शातिर चोर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 6 मोबाइल, अवैध हथिया...
अंतर्राज्यीय मोबाइल लुटेरों के गिरोह पकड़ा गया, निशाने पर रहती थीं महिलाएं
हिंडन नदी के पास मिला नवजात शिशु का भ्रूण, पुलिस जांच में जुटी
तीन भू- माफिया गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध
प्रतिबंधित ई -सिगरेट के साथ दो गिरफ्तार ,एक करोड रुपए कीमत का माल बरामद
भाजपा नेता हत्याकांड, परिजनों ने इन चार लोगों को किया नामजद, हत्या को बताया राजनैतिक साजिश