धारदार हथियार से युवक का गला काटा, हालत गंभीर
नोएडा । थाना फेस-दो में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके साथी के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर गला काट दिया है। अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने हत्या की प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
थाना फेस -2 पुलिस ने बताया कि बीती रात को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि याकूबपुर गांव से सूचना मिली कि गोलू नामक युवक ने धनंजय पंडित पुत्र सिंहासन शुक्ला के गले पर धारदार हथियार से हमला कर उनका गला काट दिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने मौके पर पहुंचकर धनंजय को फेलिक्स अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहां पर उसकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जानलेवा हमला क्यों किया गया है। आरोपी फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।