मादक पदार्थ और अवैध हथियार सहित तीन गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा । थाना सूरजपुर पुलिस ने बीती रात को गस्त के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से सवा किलो गांजा बरामद किया है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि बीती रात को गस्त पर निकली थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कंटेनर डिपो के पास से कुलदीप पुत्र इंद्रपाल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने सवा किलो गांजा बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस ने गौरव नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 58 पव्वा अवैध शराब बरामद किया है। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस ने सोनू पुत्र लीलू को गिरफ्तार कर इसके पास से एक अवैध चाकू बरामद किया है। आरोपी औद्योगिक क्षेत्र में चोरी करने की नीयत से अवैध हथियार लेकर घूम रहा था।