ग्रेटर नोएडा में पांच लुटेरे गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा: थाना सूरजपुर पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूट गए और चोरी के 12 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों में एक नाबालिक है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने उत्तम पुत्र रोशन सिंह, सचिन पुत्र शंकर, शिवकुमार पुत्र वीर सिंह तथा हनि पुत्र लीलू और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ,इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी और लूटे हुए 12 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, देशी तमंचा बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि ये लोग विभिन्न जगहों पर मोबाइल फोन चोरी और लूटपाट की वारदात करते हैं। इन्होंने नोएडा और आसपास के क्षेत्र में लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल के मालिकों का पता लगाया जा रहा है।