शेयर बाजार में ट्रेडिंग के नाम पर 2 लाख 21 हजार रुपए की ठगी
नोएडा । थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति से अज्ञात साइबर अपराधियों ने 2 लाख 21 हजार रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 17 अप्रैल को उनके पास मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया। मैसेज में कहा गया कि अगर वह शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तो उन्हें मोटा मुनाफा होगा। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने अपने जाल में फंसाकर उनसे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करवाने के नाम पर 2 लाख 21 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बाद में पीड़ित को पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।