एकेटीयू खोलेगी छात्रों के लिए प्लेसमेंट का पिटारा
ग्रेटर नोएडा : गलगोटिया काॅलिज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी में अब्दुल कलाम तकनीकि विश्वविद्यालय लखनऊ के वाईस चांसलर माननीय विनय कुमार पाठक ने एनसीआर के सभी काॅलिजों के ट्रेनिंग व पलेसमैंट अधिकारीयों के साथ ट्रैनिंग और प्लेसमैंट पर चर्चा करते हुए वर्कशाॅप प्रोग्राम को संम्बोधित किया। कार्यक्रम में एनसीआर के 60 से अधिक काॅलिजों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वर्कशाप में ट्रैनिंग और प्लेसमैंट से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं का विस्तृत रूप से मूल्यांकन किया गया। और उनके समाधान की दिशा में किए गये प्रयासों की समिक्षा की गयी।
कार्यक्रम में प्रतिनिधियोें के द्वारा उठायी गयी समस्याओं को अंगित करते हुए वाईस चांसलर ने समस्याओं के समाधान पर ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। वीसी ने कहा कि विश्वविद्यालय के स्तर पर सभी ट्रैनिंग और प्लेसमैंट अधिकारियों का एक काॅमन कल्सटर बनाया जाएगा ताकि सभी आपसी समन्वय के साथ काॅलिज के स्तर पर यूनिफार्म पोलीसी और इम्पलीमैंटेशन पर काम कर सके। यह संगोष्ठी वाईस चांसलर के द्वारा विशेष पहल थी जिससे काॅलिजों के द्वारा प्लेसमैंट और ट्रैनिंग को लेकर अच्छे प्रयासों और किये गये कार्यों के लाभ पूर्ण रूप से छात्रों को मिल सके। संगोष्ठी के दौरान विनीत कंसल डीन यूजी एकेटीयू लखनऊ,ध्रुव गलगोटिया सीईओ गलगोटियाज, डाॅ. वी0 के0 द्विवेदी निदेशक जीसीईटी एस0 के0 वर्मा डीन इनक्यूवेशन सैल आदि लोग मौजूद रहे।