कुणाल हत्याकांड के खुलासे पर सीपी को किया सम्मानित
नोएडा। कुणाल शर्मा हत्याकांड के खुलासे के बाद उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, जनशक्ति सेवा समिति, ब्राह्मण समाज महासंघ समेत अन्य संगठनों ने बृहस्पतिवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को सम्मानित किया। बृहस्पतिवार दोपहर को सेक्टर-108 स्थित पुलिस
कमिश्नरेट कार्यालय में पहुंचकर संगठन के लोगों ने पुलिस की प्रशंसा की और कमिश्नर को गुलदस्ता भेंट किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से कमिश्नर को मार्केट एवं औद्योगिक क्षेत्र में हो रहीं आपराधिक गतिविधियों एवं समस्याओं को बताया। इस पर पुलिस कमिश्नर ने समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर
संगठन के पदाधिकारियों समेत अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, डीसीपी नोएडा विद्यासागर मिश्र, डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।