मेट्रो स्टेशन के बाहर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
नोएडा । थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर- 62 मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के बाहर बुधवार शाम छह बजे के करीब एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस का दावा है कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं है। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम को एक व्यक्ति ने पीआरवी को सूचना दी कि मेट्रो स्टेशन के गेट के बाहर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।
आसपास के लोगों ने जानकारी करने पर बताया कि संबंधित व्यक्ति बीते कई दिनों से मेट्रो स्टेशन के आसपास ही रह रहा था। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। शव की पहचान के लिए पुलिस सोशल मीडिया का सहारा ले रही है। स्थानीय लोगों से भी मृतक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।