कुख्यात लुटेरा मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
नोएडा । थाना सेक्टर-58 पुलिस ने बुधवार की देर रात को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। अपर पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस बुधवार की देर रात को चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक बदमाश आता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया। बदमाश रुकने की बजाय पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाता हुआ भागने लगा। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली सुभाष नेगी पुत्र कुंवर सिंह नेगी निवासी संगम पर खोड़ा कॉलोनी जनपद गाजियाबाद के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि उक्त बदमाश के खिलाफ एनसीआर के विभिन्न स्थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। यह बदमाश लूटपाट, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न वारदातों को अब तक अंजाम दे चुका है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।