कुणाल हत्याकांड को लेकर पुलिस कमिश्नर से मिले सपाई
कमिश्नर ने दिया घटना का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन
ग्रेटर नोएडा:- कुणाल हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करने और हत्या करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर बुधवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी के नेतृत्व में लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने घटना में लापरवाही बरतने वाले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने बताया कि कुणाल हत्याकांड का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है और अपराधी पुलिस की पहुंच से दूर है। पहले दिन से ही स्थानीय पुलिस की लापरवाही सामने आई है। पुलिस समय रहते हरकत में आती तो कुणाल की हत्या नहीं होती है। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने अतिशीघ्र इस घटना का खुलासा कर दोषियों को जेल भेजने का आश्वासन दिया है। पूर्व जिला अध्यक्ष फकीरचंद नागर, जिला पंचायत सदस्य सुनील भाटी, विनोद लोहिया, अकबर खान, अक्षय चौधरी, सुभाष भाटी, उपदेश नागर, अनूप तिवारी, संजीव नागर, जितेंद्र प्रजापति, प्रशांत नागर, आदि मौजूद रहे