सोसाइटी की लिफ्ट में बच्ची के ऊपर कुत्ते ने किया हमला

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-107 स्थित लोटस सोसाइटी में लिफ्ट में सवार होकर जा रही एक बच्ची के ऊपर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। इस घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोगों का कहना है कि लगातार हो रही ऐसी घटनाएं डरा देने वाली हैं। बच्ची की मां ने नोएडा प्राधिकरण व पुलिस से शिकायत की है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक बच्ची अकेले लिफ्ट में जाती हुई दिखाई दे रही है। कुछ देर बाद एक फ्लोर पर लिफ्ट का दरवाजा खुलने पर कुत्ता भागकर आता लिफ्ट में आ जाता है। लिफ्ट में घुसकर बच्ची पर हमला कर देता है। बच्ची के हाथ व पैर को काट लेता है। इसी दौरान एक आदमी आता है और कुत्ते को पैर से पकड़कर बाहर निकालता है।

बच्ची की मां मोनिका अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार की रात नौ बजे उनकी बेटी ने लिफ्ट का प्रयोग किया। वह खेलने जा रही थी। इसी दौरान कुत्ते ने लिफ्ट खुलने पर हमला किया। घटना के बाद बच्ची डरी हुई रोती हुए घर पहुंची और घटना के बारे में बताया। परिजन ने बच्ची को रेबीज का इंजेक्शन लगवाया है।मालूम हो कि सोसायटी के टावर-2 में बच्ची लिफ्ट से नीचे उतर रही थी, जैसे ही सेकंड फ्लोर पर लिफ्ट का दरवाजा खुला अचानक कुत्ते ने हमला करते हुए घायल कर दिया। इसके बाद बच्ची को पास के अस्पताल में इलाज कराया गया, जहां रेबीज के इंजेक्शन लगे। अभी 5 और इंजेक्शन लगाने की सलाह डॉक्टरों ने दी है। इस घटना के बाद से बच्ची काफी डरी हुई है। घटना 3 मई देर रात की बताई जा रही है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद मामला सामने आया।

पुलिस को दी गई शिकायत यह बताया गया कि इस पालतू कुत्ते ने इससे पहले भी टावर-2 के फ्लैट नंबर 201 की किसी महिला को काटकर घायल कर दिया था। घटना के बाद वह डर गई थी। इस तरह की घटना से निवासियों में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है। शिकायत में पीड़ित परिवार ने बताया कि ये पालतू कुत्ता बिना किसी सेफ्टी के ही ऐसे ही लॉबी में घूमता रहता है और जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा खुलता है वह हमला कर देता है।

यह भी देखे:-

बादलपुर ने वाहन चोर गैंग का किया पर्दाफाश, चार बदमाश गिरफ्तार
फर्जी दस्तावेजों के सहारे भर्ती में शामिल आरक्षी और उसके तीन साथी गिरफ्तार
छह साल से पुलिस को थी हत्यारे की तलाश, आज हुआ गिरफ्तार , 50 हज़ार का था ईनाम
रेप में वांटेड आरोपी को सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
अब ईस्टर्न पेरिफेरल बना नशे के सौदागरों का रास्ता
टोटका के शक में दादी की बहन को गोली मारने वाला गिरफ्तार
घरेलू सहायिका से गैंग रेप, मुकदमा दर्ज , आरोपी फरार
अवैध बालू खनन में ट्रैक्टर ट्राली जब्त, एक गिरफ्तार
किशोरी को अगवा कर जबरन करवाना चाह रहे थे शादी, महिला समेत तीन गिरफ्तार
60 गुण्डे जिला बदर, डीएम ने मांगी जनता से फीडबैक
पेपर लीक मामले में एसटीएफ नोएडा यूनिट की बड़ी कार्यवाही, प्रिंटिंग प्रेस का मालिक गिरफ्तार
सपा नेता चमन भाटी हत्याकांड में कुख्यात रणदीप भाटी समेत और किसे मिली कितनी सजा, कौन हुआ बरी
हत्या, डकैती के मामले में तीन जिलों से वांछित बदमाश चंद्रभान पुलिस मुठभेड़ गोली लगने से घायल
मोलेस्टेशन (BAD TOUCH) के आरोपी छात्रों के खिलाफ पोस्को एक्ट में मामला दर्ज
विभिन्न जगहों से पांच लोग गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
ग्रेटर नोएडा: फॉर्च्यूनर में लगी भीषण आग, प्रॉपर्टी डीलर की जलकर दर्दनाक मौत; हत्या की आशंका