सात साल पहले चोरी हुई बाइक का 5 हजार रुपए का कटा चालान, जांच में जुटी पुलिस
नोएडा । अज्ञात चोरों ने वर्ष 2017 में एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी कर ली। पीड़ित ने मामले में थाना नालेज पार्क में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित के अनुसार वर्ष 2021 में उसकी मोटरसाइकिल का 5 हजार रुपए का चालान हुआ। जब वह वर्ष 2024 के 25 अप्रैल को आनलाइन चेक कर रहा था उसे पता चला कि उसकी मोटरसाइकिल चोर उसकी ओरिजनल नंबर प्लेट को लगा कर चला रहे हैं, इस मामले में पीड़ित ने थाना सेक्टर 113 पुलिस से शिकायत की है।
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि अवधेश पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम सोरखा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 12 अप्रैल वर्ष 2017 को वह अपने बच्चों को पेपर दिलवाने के लिए ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क गए थे। वहां अपनी बाइक उन्होंने खड़ी की थी। उनकी मोटरसाइकिल वहां से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने वर्ष 2017 में ही थाना नॉलेज पार्क में मुकदमा दर्ज करवाया था। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 25 अप्रैल को जब वह अपनी मोटरसाइकिल का नंबर ऑनलाइन चेक कर रहे थे, तो उन्हें पता चला कि 24 सितंबर पर 2021 को उनकी बाइक का 5,000 रूपए का चालान हुआ है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।