रोडरेज में महिला का पीछा करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार: BMW कार भी बरामद

ग्रेटर नोएडा में एक रोडरेज के मामले में महिला की गाड़ी का पीछा कर महिला की गाड़ी पर हमला करने वाले तीन युवकों को नॉलेजपार्क थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवकों ने BMW कार में सवार होकर करीबन 3 किलोमीटर तक महिला की गाड़ी पीछा किया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से BMW कार को भी बरामद कर लिया है।

दरअसल 2 मई को तकरीबन एक बजे एक महिला अपने परिवार के साथ नॉलेज पार्क इलाके से जा रही थी, बताया जा रहा है, इसी दौरान एक BMW कार से महिला की बलेनो कार टच हो गई थी। जिसको लेकर दोनों पक्षो में विवाद हो गया। महिला ने युवकों को खरी खोटी सुना दी और वहां से गाड़ी लेकर महिला परिवार सहित निकल गया लेकिन BMW में सवार युवको को यह बात बर्दास्त नही हुई और उन्होंने महिला की कार का तेजी से पीछा करना शुरू कर दिया। महिला व उसका परिवार उन लोगों से बचने के लिए अपनी गाड़ी को तेजी से दौड़ाते रहे। इस दौरान BMW कार सवारों ने करीब 3 किलोमीटर तक महिला की गाड़ी का पीछा किया और उसके बाद महिला की कार को ओवरटेक कर अपनी BMW कार आगे लगा दी और महिला की कार पर बोतल से हमला कर दिया।
वारदात महिला की गाड़ी में लगे हुए डैश कैमरे में कैद

युवकों को देख महिला ने किसी तरह कार पीछे कर वहा से भागी। यह पूरी वारदात महिला की गाड़ी में लगे हुए डैश कैमरे में कैद हो गई। जिसमें महिला अपने परिचित से पुलिस का नंबर मांग रही है और अपने परिचित से घबरा कर बात कर रही है। जिसमें वह बता रही है कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं।

वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

वही सोमवार को इस घटना के सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हुए। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित महिला से पुलिस ने संपर्क किया और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर तीन आरोपी अरुण, सकेत भाटी ओर विपिन मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास BMW कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। इस मामले में पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी देखे:-

घर मे बंद बोरे में मिली युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस
तीन नाईजीरीयाई गिरफ्तार, भारी मात्र में गांजा व अवैध शराब गिरफ्तार
मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार
चाय देने के विवाद में बदमाशों ने चाय विक्रेता पर किया हमला
प्रेसिडेंट-सेक्रेटरी के बीच कहासुनी, बीच बचाव करने आए शख्स की हो गई पिटाई, मुकदमा दर्ज
निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन साइट से चोरी करने वाले कबड़ी सहित दो गिरफ्तार
घर में घुसकर नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़
मोबाईल पार्ट्स चोरी का पर्दाफाश, पूर्व कर्मचारियों ने कराई चोरी , चार गिरफ्तार
सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से ठगी
यमुना नदी में अवैध रूप से बालू खनन कर रहे चार गिरफ्तार
यूपी पुलिस में कार्यरत पुलिसकर्मी के मकान में चोरी , मुकदमा दर्ज
पंचशील ग्रीन - 2 चोरी मामला : ररेसिडेंट्स ने बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन
डिजल- पेट्रोल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार
कासना पुलिस ने शातिर चोर दबोचे, चोरी के सोलर प्लेट बरामद
मोबाइल लूट गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, पांच शातिर लूटेरे गिरफ्तार, 21 लूट की मोबाइल बरामद
ग्रेटर नोएडा में बंद घरों में चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय, बंद घरों में की चोरी