कुणाल शर्मा हत्याकांड को लेकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह का कड़ा कदम, जानिए क्या है खबर
कुणाल शर्मा हत्याकांड को लेकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह का सख्त कदम, कहा लापरवाही बरतने वालों अधिकारियों व दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
ग्रेटरनोएडा: जैसा की विदित ही है कि जनपद गौतमबुद्धनगर की कोतवाली बीटा- II के अंतर्गत ग्राम नटों की मढैया, जहां कृष्ण कुमार शर्मा एक रेस्टोरेंट चलाते थे, से दिनांक 01 मई 2024 को उनके 15 वर्षीय बेटे कुणाल शर्मा का पहले अपहरण कर लिया जाता है और फिर हत्या कर दी जाती है, जिसका शव दिनांक 05 मई 2024 को बुलंदशहर स्थित गंग नहर में पाया जाता है।
सम्पूर्ण घटना को लेकर आज दिनांक 06 मई 2024 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव गृह दीपक कुमार को सम्पूर्ण घटना से अवगत कराते हुए एक पत्र के माध्यम से उच्चस्तरीय जांच के साथ दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि *”कुणाल शर्मा प्रकरण में दोषी व्यक्तियों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा संपूर्ण प्रकरण की एक उच्चस्तरीय जांच कराए जाने के साथ साथ दोषी पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।”*