नाबालिक छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोप में रिटायर्ड आईजी का बेटा गिरफ्तार
* भारत सरकार के अधीन एक कंपनी में लीगल हेड के पद पर कार्यरत है आरोपी
नोएडा । थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी में रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने और उसे व्हाट्सएप पर अश्लील संदेश देने के आरोपी अधिवक्ता को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपी एक सरकारी कंपनी में लीगल हेड के रूप में काम करता है। इसके पिता सशस्त्र पुलिस बल से आईजी के पद से रिटायर्ड हुए हैं।
थाना सेक्टर -113 पुलिस ने बताया कि सेक्टर 78 स्थित सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर -113 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ती है। पीड़ित के अनुसार जब उसकी बेटी सोसाइटी की लिफ्ट में जा रही थी तो उन्हीं के टावर में रहने वाले शख्स ने उससे उसका मोबाइल फोन ले लिया, तथा कहा कि उसकी पत्नी निजी विश्वविद्यालय में डायरेक्टर है। उसका दाखिला वहां पर करवा देगा। उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि बाद में आरोपी ने उसकी बेटी के साथ पार्क में अश्लील हरकत की, और उसे व्हाट्सएप पर गलत संदेश भेजा। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी भारत सरकार के अंतर्गत काम करने वाली एक कंपनी में लीगल हेड के रूप में कार्य कर रहा है। वहीं आरोपी का कहना है कि उसे इस मामले में फंसाया गया है। उसके अनुसार उसने इस मामले की शिकायत पूर्व में ही एनसीआरबी से कर दी थी। उसके अनुसार उसके मोबाइल फोन को सोसाइटी में रहने वाले कुछ बच्चों ने फोन करने के बहाने लिया था तथा उसके व्हाट्सएप ऐप को हैक कर लिया था। उसके बाद यह सारी वारदात हुई।