शादी में फ़ोटो शूट करने गए फोटोग्राफर के साथ हुई मारपीट
ग्रेटर नोएडा । थाना जेवर में एक फोटोग्राफर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक शादी की फोटो शूट करने के लिए आया था। वहां पर लड़के के जीजा और अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट कर गाली-गलौज की।
थाना जेवर पुलिस ने बताया कि ललित वीर पुत्र अमरपाल ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शादियों में फोटोग्राफी का काम करता है। पीड़ित के अनुसार 25 अप्रैल को वह जेवर के एक गांव में आयोजित एक शादी में फोटोग्राफी करने आया था। रात 11 बजे के करीब लड़का पक्ष के दूल्हे का जीजा संजू, दूल्हे का भाई जसवीर, मनोज, नेत्रपाल आदि ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।