नोएडा : सेक्टर 63 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत
नोएडा : थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।
थाना सेक्टर 63 पुलिस ने बताया कि मोहनलाल ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा नीरज नैथानी उम्र 28 वर्ष न्यू अशोक नगर दिल्ली में रहता था। वह सेक्टर 63 स्थित एक बीपीओ में काम करता था। पीड़ित के अनुसार 24 मार्च को वह एच- ब्लॉक स्थित अपने ऑफिस से बाहर पैदल जा रहा था, तभी एक मोटरसाइकिल सवार ने उसे टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया। वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।