नवरात्रा सेवक दल द्वारा “कन्या अन्नपूर्णा मुहिम” का हुआ आयोजन
नवरात्रा सेवक दल द्वारा “कन्या अन्नपूर्णा योजना” निरंतर चल रही है सेवा के प्रति निरंतर समर्पण भाव और नवरात्रा सेवक दल के कार्यकर्ता निरंतर जन सेवा अभियान में अपना योगदान दे रहे और इसमें लोगो का निरन्तर प्रोत्साहन मिल रहा है।निरंतर सेवा चल रही है हर महीने की 4th तारीख को ।खुशी इस बात की और बड़ गई है की अब आम जन मानस आकर नवरात्र सेवक दल के साथ कार्य को मजबूती से रहे है। नवरात्रा सेवक दल की “कन्या अन्नपूर्णा मुहिम” को सफल बनाने के लिए सभी का हार्दिक धन्यवाद। नवरात्र सेवक दल सभी का आह्वान करता है को थोड़ा ही सही समय देकर जुड़े बहुत आनंद और सुकून मिलता है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष कुमार अवस्थी,कविंद्र, राजिन्द्र,सोनिया,मीरा,चंचल आदि लोगो का सहयोग निरंतर जारी है।