एनआरआई रेजीडेंसी के फ्लैट में गिरा कंक्रीट का स्लैब
परी चौक के पास एनआरआई रेजीडेंसी में गिरा कंक्रीट का स्लैब
एसडीएस एनआरआई रेजीडेंसी, परी चौक के पास, टावर F के फ्लैट नंबर 102 के प्राइवेट पोडियम पे अचानक ऊपर से बिल्डिंग का एक बड़ा कंक्रीट का स्लैब टूट के गिर गया। टिन शेड होने की वजह से फ्लैट के मालिक बाल-बाल बचे| इस प्रकार का प्राइवेट पोडियम सोसाइटी के लगभग सभी फर्स्ट फ्लोर वासियो को बिल्डर द्वारा बेचा गया है। सोसायटीवासियों ने बताया कि सोसायटी के बिल्डर एसडीएस इंफ्रा ने खराब सामग्री का उपयोग किया है और सोसायटी का सही से रखरखाव भी नहीं हो रहा है। सोसाइटी की एसोसिएशन ने पिछले कई सालों से मेंटेनेंस हैंडओवर लेने की कोशिश की है लेकिन बिल्डर हर बार कोई ना कोई बहाना बना कर टाल देता है। जिसकी शिकायत ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में भी की गई, जिसके बाद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा दो बार मीटिंग कराई गई, जिसमें भी बिल्डर ने झूठे वादे किए, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। अब तो बहुत जगह से पानी लीक होने की वजह से सिलन की दिक्कत हो रही है और बिल्डिंग हालात खराब हो रही है। जिसकी वजह से टावर ई की लिफ्ट पिछले 8 महीने से बंद पड़ी है और कई जगह से बिल्डिंग का सरिया भी जंग लगा हुआ नजर आता है| यहा अग्नि सुरक्षा का भी कोई इंतजाम नहीं है।