नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप, मुकदमा दर्ज
नोएडा । थाना फेस-2 में नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम इलाहाबास में कुछ लोग नोएडा प्राधिकरण की अर्जित और अधिसूचित जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं।
थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अवर अभियंता विजेंद्र सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम इलाहाबास के खसरा संख्या 45 पर कुछ लोग अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे हैं। पीड़ित के अनुसार यह जमीन नोएडा प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित/ अर्जित की गई जमीन है। इस जमीन पर रवि प्रधान व उनके साथियों द्वारा अवैध रूप से निर्माण करवाया जा रहा है। पीड़ित के अनुसार नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने 30 अप्रैल को उक्त निर्माण को रोकने के लिए आरोपी से कहा था, इसके बावजूद भी आरोपी रात के समय कंस्ट्रक्शन का काम करवा रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में रवि प्रधान और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।