ऑटो रिक्शा लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
नोएडा। थाना ईकोटेक -3 पुलिस ने एक ऑटो चालक के साथ मारपीट कर ऑटो लूटने के मामले में आज तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना ईकोटेक- 3 के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि नोएडा के छलेरा गांव में रहने वाले बिजनेस यादव ने 28 अप्रैल की रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि छलेरा गांव के पास से कुछ लोगों ने उनका ऑटो रिक्शा ग्रेटर नोएडा जाने के लिए 250 रूपए किराए पर तय किया। थाना बिसरख क्षेत्र में जैसे ही वह पहुंचे बदमाशों ने ऑटो रिक्शा रूकवाया तथा उसके साथ मारपीट कर चाकू के बल पर उसका ऑटो रिक्शा लूट लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज सचिन, कैलाश, यूनुस को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध हथियार और लूटा गया ऑटो रिक्शा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने लूटपाट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।