रिजर्व बैंक के मैनेजर ने दो बैंकों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा, जाली नोट जमा कराने का आरोप
नोएडा । थाना फेस-दो में रिजर्व बैंक के प्रबंधक ने दो मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित के अनुसार फेस दो क्षेत्र में स्थित 2 बैंकों से जाली नोट मिला है।
थाना फेस-दो पुलिस ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक कानपुर प्रबन्धक ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि फेस-दो क्षेत्र में स्थित एक बैंक द्वारा जमा कराई गई राशि में से कुछ नकली नोट मिला है। उन्होंने बताया कि ऑडिट के दौरान यह बात संज्ञान में आई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 489 ए, 489 बी, 489 सी, 489 डी तथा 489 आई के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है कि थाना फेस- दो क्षेत्र में स्थित एक बैंक से जमा कराई गई राशि में से काफी नोट नकली मिले हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि जनपद गौतम बुद्ध नगर के बैंकों में जमा होने वाली राशि को रिजर्व बैंक के कानपुर शाखा में रखा जाता है। वहां पर नोटों की जब गिनती हुई तो नकली नोट मिले। जिन बैंक से प्राप्त राशि में नकली नोट प्राप्त हुए, उनके खिलाफ मुकदमा हुआ है।