आरoकेoएकेडमी ,शाहपुर कलां में स्काॅलर सेरेमनी में प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया
जहांगीरपुर-(कृष्णा वत्स)प्रज्ञान पब्लिक स्कूल,जेवर के संरक्षण में आरo केo एकेडमी ,शाहपुर कलां में स्कॉलर सेरेमनी बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाई गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न विषयों में छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों को पहचानना और सम्मानित करना था।
स्काॅलर सेरेमनी के लिए विद्यालय द्वारा अभिभावकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। स्कॉलर सेरेमनी का शुभारम्भ प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा एवम प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा, मिस प्रियंका शर्मा( प्रधानाचार्या- आरoकेoएकेडमी) एवम गणमान्य अभिभावकों के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया ।इस समारोह में श्रीमती भावना शर्मा जी एवम वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेश दिमानिया जी उपस्थित रहे।विद्यालय में सभी अभिभावकों का तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।समारोह में छात्र- छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती- वन्दना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किए गए।बदलते परिवेश में
आभिभावकों की आदर्श भूमिका दिखाते हुए एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।
विद्यालय के प्रबंधक श्री हरीश कुमार शर्मा जी एवम श्रीमती दीप्ति शर्मा ने अपने अभिभाषण में सभी अभिभावकों का विद्यालय में आने के लिए आभार व्यक्त करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को निरंतर परिश्रम करते हुए सफलता के शिखर पर पहुँचने के लिए प्रेरित किया तथा सभी को जीवन में सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मिस प्रियंका शर्मा ने स्कॉलर सेरेमनी पर सभी अतिथिगण का विद्यालय में पधारने के लिए आभार व्यक्त किया तथा सभी छात्र- छात्राओं को जीवन में निरंतर सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएँ दीं।