बाराही मेला में रूबी पवार ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देते हुए जमकर धमाल मचाया
सूरजपुर में चल रहे प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला-2024 के दसवें दिन बुद्धवार को लोगों की भारी भीड रही। रात्रिकालीन रागनियों के रंगारंग कार्यक्रम में पवन फौजी, नीतू भाटी एंड पार्टी के कलाकारों ने एक से बढ कर एक प्रस्तुत देते हुए शमा बांध दिया। नीतू भाटी और सुनील चौहान ने वीर हकीकत राय के किस्से से— थारे बिन रहूंगी कैसे, कहीं भी सहारा ना…….. और पवन फौजी व सुषमा ठाकुर ने– हो आजा गोरी बैठ जीप में, मेरी जीप रोड की रानी, ये चाले टोप गैर में…… रागनी प्रस्तुतियों से लोगों का दिल जीत लिया। प्रमोद मीणा और राहुल राधव ने दहेज प्रताडना पर र्मार्मक रागनी प्रस्तुत करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। रूबी पवार ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देते हुए जमकर धमाल मचाया। नीतू भाटी ने उपदेश के जरिए—- बिन आई में मानस मरजा, चोरी जुआ जारी में, बडे बडों के शीश उतर गए, इस त्रिया की यारी में…….. और सुनील चौहान ने पूरणमल के किस्से से- अरे फिदा हुई तेरे हुसन पे पूरण, लागी चोट जिगर में……. रागनी की प्रस्तुति देते हुए खूब वाहवाही लूटी। पवन फौजी और सुषमा ठाकुर ने लोहारी के किस्से से सवाल जवाब की रागनी प्रस्तुत की। सुनील चौहान, नीतू भाटी और पवन फौजी ने वीर हकीकत राय के किस्से से कई रागनियां प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। प्रलय दत्त बंगाली सूरजपुर ने रोमियो नाम मेरा, चोरी है काम मेरा… गीत की प्रस्तुति देते हुए लोगों का मन मोह लिया। बाल कलाकार खुशबू राजपूत ने नृत्य की प्रस्तुति दी। रोजवुड पब्लिक स्कूल के नन्हें मुन्हों ने गीत संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए लोगों का मन मोह लिया। शिव मंदिर सेवा समिति की ओर से नन्हें मुन्हों को पानी की बोतल और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर श्री बाबा मोहनराम मलकपुरधाम सेवा समिति, राजस्थान के अध्यक्ष महाशय बुद्धराम, विशिष्ठ अतिथि के तौर फिट इंडिया के ब्रांड एंबेसडर रोहताश चौधरी शामिल हुए और जिनका शिव मंदिर सेवा समिति ने माल्यापर्ण और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। उधर लोक कला संस्कृति मंच पर हरियाणा और राजस्थान से आए राजबाला एंड पार्टी और सिकंदरनाथ बीन तुंबा पार्टी के कलाकारों ने गीत संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देते हुए लोगों का मनमोह लिया।
मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 03 मई-2024, शुक्रवार की सांय हरियाणा और राजस्थान के कलाकारों तथा दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जब कि रात्रिकालीन रागनियों के रंगारंग कार्यक्रमों में जयवीर भाटी, मनोज चौधरी एंड पार्टी, गौरव भाटी, नरेश नागर, यश गुर्जर, रितु चौधरी, कृष्ण खटाना, छाया चौधरी आदि कलाकार खास प्रस्तुतियां देंगे।
इस मौके पर शिव मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महासचिव ओमवीर बैंसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा और सुनील सौनिक, राजपाल भडाना, सुभाष शर्मा कैसेट वाले, गौरव नागर, केडी गुर्जर, अवनीश सक्सैना उर्फ सोनू भैया, हरीश नागर आदि मेला समिति के पदाधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।