एयर पिस्टल इवेंट में शामिल होंगे शिवम ठाकुर
ग्रेटर नोएडाः नेपाल के काठमांडु में पांच व छह मई को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय काउंटी गेम्स में ग्रेनो के रहने वाले निशानेबाज शिवम ठाकुर खेलते हुए नजर आएंगे। वह दस मीटर एयर पिस्टल इवेंट में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। शिवम ठाकुर ने बताया कि काठमांडु में होने वाली अंतरराष्ट्रीय काउंटी गेम्स को चयन हुआ है। पहले यह प्रतियोगिता जनवरी में होनी थी, रद्द होने की वजह से पांच व छह मई को होगी। बताया कि इस प्रतियोगिता के सिंगल इवेंट में दस मीटर एयर पिस्टल व डबल्स में एयर पिस्टल में प्रतिभाग करेंगे। खिलाड़ियों को जर्मनी में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट मिल सकता है। शिवम ने बताया कि पिछले दो साल में प्रतियोगिता में खेलते हुए 27 से अधिक मेडल जीते हैं।