सेंट जोसेफ ने धूमधाम से मनाया ‘मैराकी’ कल्चरल फेस्ट
ग्रेटर नोएडा: अल्फा वन स्थित सेंट जोसेफ स्कूल इस वर्ष स्कूल की सिल्वर जुबली अर्थात 25 वां स्थापना दिवस मना रहा है। इसी उपलक्ष्य में विद्यालय में ‘मेराकी ‘कल्चरल फेस्ट आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन एवं समापन 30 अप्रैल को हुआ । इस कल्चरल फेस्ट के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें ग्रुप डांस, क्लासिकल डांस, सेमी क्लासिकल डांस, वन एक्ट प्ले, ग्रुप सोंग, क्लासिकल सॉन्ग, सेमी क्लासिकल सॉन्ग, माइम, बीटबॉक्सिंग, नुक्कड़ नाटक , सलाद डेकोरेशन और फ्लावर डेकोरेशन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। अलग-अलग प्रतियोगिताओं में अलग-अलग विद्यालय विजेता बने । ग्रुप डांस में पहले नंबर पर रहा जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल, दूसरे स्थान पर बैथने कान्वेंट स्कूल ने बाजी मारी। क्लासिकल डांस में पहले नंबर पर रहीं फादर एग्नेल स्कूल की अनुष्का शर्मा, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही सेंट जोसेफ स्कूल की अद्विता एवं रीद्धि। सेमी क्लासिकल डांस में प्रथम स्थान पर फादर एग्नेल स्कूल की वैष्णवी कौशिक दूसरे स्थान पर सेंट जोसेफ स्कूल की वैशवी एवम तीसरे स्थान पर रही बेथानी कॉन्वेंट स्कूल से छवि गहलोत तथा युविका भारद्वाज। ग्रुप सॉन्ग में पहले नंबर पर रहा जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल, दूसरे नंबर पर बेथानी कॉन्वेंट स्कूल । क्लासिकल सॉन्ग में पहले स्थान पर रहीं दिव्यांशी अर्सलाइन कान्वेंट स्कूल की, दूसरे स्थान पर फादर एग्नेल स्कूल से जयति सूद और तीसरे स्थान पर सेंट जोसेफ स्कूल से विदुषी। सेमी क्लासिकल सॉन्ग में प्रथम स्थान मिला फादर एग्नेल को, दूसरा सेंट जोसेफ को, तीसरा अर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल को। बीटबॉक्सिंग में जूनियर और सीनियर कैटेगरी दोनो में बाजी मारी सेंट जोसेफ स्कूल ने। नुक्कड़ नाटक में विजयी बने, क्रमशः उर्सलाइन और बेथानी कॉन्वेंट स्कूल सलाद डेकोरेशन एवम फ्लावर डेकोरेशन में जीसस एंड मैरी तथा फादर एग्नेल स्कूल प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभाओं को उजागर करना तथा एक टीम भावना का विकास करना है। एक दूसरे के साथ मिलकर परस्पर कार्य करने से समन्वयता का विकास होता है एवं आपस में रिश्तों में मधुरता भी आती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य आदरणीय फादर डॉक्टर ऑलविन पिंटो ने सभी प्रतिभागियों को बधाइयां दी और कहा कि जीत और हार प्रतियोगिता के दो चेहरे हैं लेकिन प्रतियोगिता में भाग लेना उत्साह के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन करना और मनोरंजक तरीके से जीत और हार को स्वीकार करना यही प्रतियोगिता का सबसे खूबसूरत पहलू है। इस प्रकार ‘मैराकी ‘कल्चरल फेस्ट का सफल आयोजन संपन्न हुआ।