नोएडा डीपीएस को भी आया बम से उड़ाने का मेलः स्कूलों से बच्चों को भेजा गया घर
नोएडा के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी ईमेल के जरिए आई है। सावधानी के तौर पर नोएडा के डीपीएस नोएडा और डीपीएस ग्रेटरनोएडा स्कूल को खाली कराया गया है। यहां बच्चों को घर भेज दिया गया है। मौके पर पुलिस, बॉम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड है। पूरे स्कूल की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस स्कूल स्टाफ की मदद से सभी बच्चों को उनके घर भेज रही है। ये नोएडा का नामी स्कूल है। जिसमें हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ते हैं।
राजधानी के स्कूलों में भी इस तरह बम की खबर मिलने के बाद पूरे पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार जिन तीन स्कूलों में बम की धमकी मिली, उनमें बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। ये स्कूल मयूर विहार, द्वारका और चाणक्य पुरी में है। तीनों ही जगह सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। अभी तक कहीं से भी कुछ नहीं मिला है। मयूर विहार स्थित मदर मेरी में भी बम की सूचना के बाद स्टूडेंट को वापस घर लौटा दिया गया। बताया जा रहा है की मदर मेरी स्कूल में बच्चों के टेस्ट भी चल रहे। इसके अलावा डीपीएस द्वारका और संस्कृति चाणक्य पुरी में भी बम की कॉल के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई है।
नोएडा के अभिभावकों को जारी मैसेज
दिल्ली के अलावा नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल में भी बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिला है। प्रिंसिपल ऑफिस ने बताया कि धमकी भरा ईमेल मिला, जिससे छात्रों की सुरक्षा को खतरा है। सावधानी के तौर पर हम छात्रों को तुरंत घर वापस भेज रहे हैं। धमकी भरी सूचना मिलने के बाद ग्रेनो वेस्ट स्थित डीपीएस स्कूल को भी मैनेजमेंट ने बंद कर दिया है। स्कूल ने बच्चों को घर पर वापस लौटाया। स्कूल की ओर पेरेंट्स को मैसेज सर्कुलेट किया गया और बताया कि इमरजेंसी स्थिति में स्कूल की छुट्टी की गई है।