बस कंडक्टर को लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : बीते 25 दिसम्बर को परीचौक पर बीएस कंडक्टर को लूटने वाले दो बदमाशों को कासना पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनसे लूटी गई रकम और दो चाक़ू बरामद किया है .
एसएचओ कासना ब्रजेश वर्मा ने बताया गिरफ्तार किये गए बदमाशों की पहचान धर्मेन्द्र और सोनू निवासी जेवर के रूप में हुई है . दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं और पहले भी लूट के मामले में सेक्टर- 20 और 49 थाना से जेल जा चुके हैं . बीते 25 दिसम्बर को परीचौक पर इन्होने चाकू दिखाकर बस कंडक्टर से 13 हज़ार रूपये लूट लिए थे . आज फिर दोनों जीरो पॉइंट पर लूट करने के फ़िराक में थे . इससे पहली कि दोनों किसी वारदात को अंजाम डे पाते, पुलिस ने दोनों को धर दबोचा . पुलिस ने इनसे कंडक्टर से लूटी गई रकम में से 4 हज़ार रूपये और लूट में इस्तेमाल चाक़ू बरामद कर लिया है . पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया .