स्क्रैप माफिया रवि काना का रिमांड मंजूर, कल से शुरू होगी पूछताछ

काजल के रिमांड अर्जी पर नहीं हुई सुनवाई, कल दोपहर 12 बजे से छह मई को दोपहर 12 बजे तक पुलिस रिमांड में रहेगा रवि

जिला न्यायालय ने स्क्रैप माफिया रवि का पांच दिन का रिमांड मंजूर कर दिया है। काजल के रिमांड अर्जी पर आज सुनवाई नहीं हो सकी । कल दोपहर 12 बजे से छह मई को दोपहर 12 बजे तक रवि पुलिस रिमांड में रहेगा। उससे पुलिस पूछताछ करेगी कि स्क्रैप के अवैध कारोबार को उसने किन-किन सफेदपोश के सहयोग से आगे बढ़ाया। रवि की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा के बीच जिला जेल से नालेज पार्क कोतवाली लेकर आएगी। इस दौरान चार थानों की पुलिस को सुरक्षा के लिए लगाया गया है। रवि के
अधिवक्ता ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा था कि रवि पर हमला हो सकता है। उसकी कुख्यात सुंदर भाटी से दुश्मनी है। इसी वजह से मंगलवार को रिमांड अर्जी पर सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई। रवि को जिला न्यायालय नहीं लाया गया था।

दरअसल, चार महीने थाईलैंड में फरारी काटने के बाद रवि की गिरफ्तारी हुई है। उस पर नोएडा की सेक्टर 39 कोतवाली में सामूहिक दुष्कर्म व ग्रेटर नोएडा की बीटा दो कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है। गैंगस्टर एक्ट की जांच नालेज पार्क कोतवाली से हो रही है। इस वजह से उसको रिमांड के दौरान नालेज पार्क कोतवाली लाया जाएगा। पुलिस यह जानने का प्रयास करेगी कि स्क्रैप के अवैध कारोबार में शामिल जिन 16 लोगों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है, वह कब-कब रवि से जुड़े। स्क्रैप के काले कारोबार का साम्राज्य किन सफेदपोश के सहयोग से खड़ा किया गया। जिन लोगों के नाम रवि ने गिरफ्तारी के दौरान बताए थे, उनकी क्या भूमिका है। बता दें कि रवि काना व उसके गिरोह के 16 लोगों के खिलाफ बीटा कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है। उस पर अवैध रूप से स्क्रैप का ठेका हथिया कर काली कमाई करने का आरोप है। इसके अलावा रवि पर नोएडा की सेक्टर 39 कोतवाली में सामूहिक दुष्कर्म का केस भी दर्ज है। केस दर्ज होते ही रवि थाईलैंड भाग गया था। उसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी होने के बाद सीबीआइ इंटरपोल की मदद से उसको 25 अप्रैल को थाईलैंड से वापस भारत लाया गया और फिर दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया था।

यह भी देखे:-

आयुर्वेद की नकली दवाई बनाते हुए दो गिरफ्तार
मोटरसाईकिल लूट कर भाग रहे बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल
दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों महिला उद्यमी को लूटा
ग्रेटर नोएडा : सौतेला पिता बना हैवान, रिश्ते को किया शर्मसार, पढ़ें पूरी खबर
सोसाइटी की लिफ्ट में बच्ची के ऊपर कुत्ते ने किया हमला
परिवार गया शादी में , घर में घुसे चोर
ग्रेटर नोएडा : युवक की गोली मारकर हत्या 
पुलिस एनकाउंटर में बदमाश को लगी गोली, 65 लाख रुपये के लूट का था मुख्य आरोपी
तहसील की पुरानी बिल्डिंग में मिला शव, मचा हड़कंप
चोरों ने मोबाइल फोन की दुकान को बनाया निशाना, लाखों के मोबाइल पर हाथ साफ़ किया
गौतमबुद्ध नगर : गुण्डों पर लगाया गया गैंगस्टर
आप नेता के खिलाफ नोएडा में एफ़ाइआर दर्ज
नाली विवाद में एक शख्स को गोली मारी 
अब ईस्टर्न पेरिफेरल बना नशे के सौदागरों का रास्ता
अवैध खनन में वांटेड दो गिरफ्तार , पुलिस को थी तलाश
पुलिस से मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, चोरी के सामान बरामद