सेंट जोसफ में हुआ सी आई एस सी ई एथलीट मीट का आयोजन
अल्फा वन स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में 29 और 30 अप्रैल को सी आईएससी ई जोनल एथलीट मीट का आयोजन
किया गया है । 29 अप्रैल को बालक वर्ग श्रेणी में अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 आयु वर्ग के लिए अलग-अलग
तरह के खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें 100 मीटर रेस, 200 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3
किलोमीटर वॉक 3 किमी रेस 5 किलोमीटर वॉक, शॉट पुट, डिसकस थ्रो, जैवलिन, हैमर, लॉन्ग जं, प हाई जंप, ट्रिपल जंप आदि खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। सभी गतिविधियां बालक एवम बालिका वर्ग के लिए समान रूप से आयोजित की गई।
बालक वर्ग में सेंट जोसेफ स्कूल के हर्षित ने अंडर 19 श्रेणी हाई जंप में सेंट जोसेफ स्कूल के वंश मावी अंडर – 19, 400 मीटर, सेंट जोसेफ स्कूल के जय नागर ने अंडर 17 श्रेणी में 800 मीटर और 1500 मीटर में बाजी मारी ।
बालिका वर्ग में 800 मीटर में विजयी रही श्रेया, माउंट कारमेल स्कूल की, 800 मीटर में जीसस एंड मैरी की वंशिका, 3 किलोमीटर वॉक में सेंट जोसेफ एकेडमी की गोरी, शॉट पुट में सेंट जोसेफ एकेडमी की सोनम, और लॉन्ग जंप में विजयी रही हैं नेहा शर्मा फातिमा कान्वेंट स्कूल से। पुरस्कार वितरण एवं राष्ट्रगान के साथ आज एस सीआई एस सी ई एथलीट मीट का समापन हो गया। समापन पर प्रधानाचार्य फादर ऑल्विन पिंटो ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और उनके अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए उन्हें सराहा तथा भविष्य में भी इसी भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।