दस किलो गांजा सहित दो तस्कर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख पुलिस ने बीती रात को गश्त के दौरान दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 10 किलो गांजा बरामद किया है।
थाना बिसरख के
थानाध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गुड्डू उर्फ योगेंद्र पुत्र रामबली निवासी ग्राम डुढेरा थाना विजयनगर तथा नितेश पुत्र शिवनाथ निवासी दीपक काॅलोनी छपरौला थाना बादलपुर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इनके पास से पांच-पांच किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि वे काफी दिनों से गांजा तस्करी के धंधे में संलिप्त हैं। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये लोग गांजा कहां से तस्करी करके लाते थे।