रिटायर्ड प्रोफेसर की हथियारबंद बदमाशों ने कार लूटी
नोएडा। थाना दादरी क्षेत्र से बीती रात को हथियारबंद बदमाशों ने एक रिटायर्ड प्रोफेसर से उनकी कार, मोबाइल फोन व पर्स लूट लिया। घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने आज सुबह को थाना दादरी में दर्ज करायी है। वहीं तीन जगहों पर बदमाशों ने लूटपाट की वारदातें को अंजाम दिया।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक रामसेन सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में रहने वाले रिटायर्ड प्रोफेसर अशोक कुमार बीती रात को कैलाश अस्पताल से निकल कर अपने घर जा रहे थे। वह जैसे ही 130 फुट रोड पर पहुंचे। अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक करके रोक लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों ने हथियार के बल पर प्रोफेसर की कार, पर्स व मोबाइल फोन लूट लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने आज सुबह को थाना दादरी में दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया तो घटनास्थल से कुछ दूर पर प्रोफेसर का मोबाइल फोन व पर्स पड़ा हुआ मिला। थाना सूरजपुर क्षेत्र के डेल्टा दो के पास से बीती रात को बाइक सवार बदमाशों ने दीपक कुमार से उनका मोबाइल फोन व पर्स छीन लिया।
थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के बोटेनिकल गार्डन के पास से अज्ञात बदमाशों ने कु0 रिया प्रसाद का मोबाइल फोन छीन लिया। थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-68 के पास से बीती रात को बाइक सवार बदमाशों ने पृथ्वीपाल से उनका मोबाइल फोन छीन लिया।