फ्रेंड्स स्पोर्ट्स अंडर – 16 क्रिकेट टूर्नामेंट : ब्लू टाइगर्स ने जीता पहला मैच
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रॉन-3 स्थित फ्रैंड्स स्पोर्ट्स मैदान पर आज अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। टूर्नामेंट के पहला मैच में ब्लू टाइगर्स क्लब ने जेपीएस क्रिकेट एकेडमी को तीन विकेट से पराजित किया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीपीएस एकेडमी की टीम ने 23.2 ओवर में 99 रन ही बना सकी। इसमें लवकुश वर्मा ने 30 व शिवम ने 15 रन की पारी खेली। गेंदबाज आदेश भाटी ने चार व प्रिंस भाटी ने तीन विकेट झटके। जवाब में ब्लू टाइगर्स क्लब ने तीन विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें आदेश भाटी ने नाबाद 35 रन व अंकुर ने 22 रन की पारी खेली। गेंदबाज का बोबी व शिवम कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किए। आदेश भाटी को हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ दा मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।