नार्थ जोन- III इंटर रायन स्केटिंग प्रतियोगिता 2024
रायन इंटरनेश्नल स्कूल ग्रेटर नोएडा में इंटर रायन स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें रायन इंटरनेश्नल स्कूल के विभिन्न शाखाओं जैसे नौएडा, ग्रेटर नौएडा, नौएडा एक्सटेन्शन गाजियाबाद आदि शाखाओं ने के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने विभिन्न आयुवर्ग द्वारा अपने क स्केटिंग कौशल से दर्शकों को अचंभित किया । प्रतियोगिता में रायन इंटर नैरनल स्कूल, ग्रेटर नौएडा प्रथम स्थान प्राप्त कर विजयी घोषित किया गया, जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 17 विद्यार्थी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 5 विद्यार्थी तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 3 विद्यार्थियों ने विद्यालय की गरिमा बढ़ाई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने सभी प्रतियोगियों तथा पुरस्कृत विद्यार्थियों को अपने प्रोत्साहित शब्दों द्वारा मनोबल बढ़ाया । रायन, ग्रेटर नौएडा के युवराज भाटी, लक्ष्य शर्मा, अयान खान, निमिष मिश्रा, शौर्य बंसल, वंश एहलावत नमिष एन्डले, हर्षित गकुर, आयुष पटेल, मो. साहित फरहान खान तथा कार्तिक गौड़ आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को अत्यधिक गौरवान्चित किया।