ग्रेटर नोएडा में रवि काना व उसकी महिला मित्र गिरफ्तारः दोनों पर 50 हजार का इनाम था घोषित, पुलिस ने पूछे कई सवाल

गैंगरेप और गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी महिला मित्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो दिन पहले ही उन्हें थाईलैंड में पकड़ा गया था, जिसके बाद उन्हें भारत डिपोर्ट किया गया और दिल्ली एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जनवरी में बीटा 2 पुलिस द्वारा रवि काना और उसके गिरोहों के 15 सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी और उससे पहले नोएडा के थाना सेक्टर 39 में रवि काना और उसके सहयोगियों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज हुआ था। लंबे समय से पुलिस रवि की तलाश कर रही है। रवि के गिरोह के काफी सदस्य और उसकी पत्नी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुके हैं, लेकिन रवि व उसकी महिला मित्र लगातार फरार चल रहे थे।

पुलिस को पहले ही शक था कि वह देश छोड़कर कहीं भाग चुका है। इसी को लेकर उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था। नोएडा पुलिस इस मामले में थाईलैंड पुलिस के संपर्क में भी थी। शुक्रवार रात को इन दोनों को इंडिया डिपोर्ट किया गया, जिसके बाद एयरपोर्ट से नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

रवि काना से 45 सवाल तो काजल जहां से करीब 38 सवाल पूछे गए

रवि काना और काजल झा को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ भी की गई। इस दौरान पुलिस ने सवालों की बड़ी फेहरिस्त तैयार की गई। जिसमें रवि काना से 45 सवाल तो वहीं काजल जहां से करीब 38 सवाल पूछे गए। जिसमे उनके राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारियों से संरक्षण देने वालो के बारे में पूछा गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान रवि काना ने कई सफेद पोशों और अफसर के नाम पुलिस को बताएं हैं। पुलिस के द्वारा रवि को कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड मांगा गया। रवि काना हरेंद्र प्रधान दादुपुर का छोटा भाई है। हरेंद्र प्रधान की हत्या वर्ष 2015 में सुंदर भाटी ने करवाई थी। हरेंद्र नागर हत्याकांड गौतमबुद्ध नगर के चर्चित हत्याकांड में शामिल है। हरेंद्र नागर की हत्या होने के बाद स्क्रैप और सरिया तस्करी का सारा काम रवि काना ने संभाल लिया।

सरकार ने रवि काना को पुलिस सुरक्षा दी थी, लेकिन रवि ने इसका दुरुपयोग

हरेंद्र प्रधान हत्याकांड के बाद रवि काना ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी और सरकार ने रवि काना को पुलिस सुरक्षा दी। सुरक्षा मिलने के बाद रवि ने इसका दुरुपयोग किया। रवि काना ने स्क्रैप माफिया और तस्करी के लिए पुलिस सुरक्षा का इस्तेमाल किया था। रवि के अलावा उसकी भाभी यानी कि हरेंद्र नागर की बीवी बेवन नागर और भाई राजकुमार नागर को भी पुलिस सुरक्षा मिली। हालांकि, रेप का मुकदमा दर्ज होने से करीब 6 महीने पहले रवि काना की पुलिस सुरक्षा हटा ली गई थी।


250 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति कुर्क

रवि काना और उसके गिरोह के सदस्यों की करीब 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति को पुलिस के द्वारा कुर्क कर लिया गया है। बीटा 2 थाने में रवि काना सहित 16 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हुई थी, अब इन सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी देखे:-

प्रॉपर्टी सेल परचेज की धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफ़ाश, चार ठग गिरफ्तार
कैब चालक की हत्या, गाडी में मिली लाश
कोरोना अपडेट: जानिए गौतमबुद्ध नगर का क्या है हाल, पिछले 24  घंटे में 1  की मौत 
पूर्व विधायक कर रहा था विदेशी हथियार की तस्करी , एसटीएफ ने किया अवैध असलाह तस्कर गिरोह का पर्दाफाश
ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत का मामला, पुलिस ने मॉल को किया सील
ऑटो रिक्शा लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, विभिन्न जगहों से लूटे हुए सात मोबाइल फोन बरामद
निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरा युवक, मौत
ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगी करने वाले पहुंचे सलाखों के पीछे
बाथरुम के अंदर मिली महिला की लाश
सुंदर भाटी के भतीजे अनिल भाटी की रिहाई, पुलिस अलर्ट मोड में; गैंगवॉर की आशंका बढ़ी
दहशत : घर में घुसकर महिला को मारी गोली, मौत , देखें VIDEO
बदमाशों ने झपटी प्राधिकरण कर्मचारी की सोने की चेन
महिला का सिर व हाथ कटा शव मिला
फर्जी फाइनेंसर बनकर युवक से 5.25 लाख की साइबर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर लुटेरा गिरफ्तार