गौतमबुद्ध नगर: चुनाव के मध्य नजर कल शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित
*लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रयोजन के लिए मतदान दिनांक 26.04.2024 को जनपद में सार्वजनिक अवकाश घोषित*
*उक्त दिवस जनपद के कोषागार तथा उपकोषागार भी रहेंगे बन्द*
*गौतम बुद्ध नगर 25 अप्रैल, 2024*
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने बताया कि निगोशिएबुल इन्स्टूमेन्ट एक्ट सं०-1881 (1881 की एक्ट सं०-26) की धारा-26 द्वारा प्राप्त उन अधिकारों को काम में लाकर, जिन्हें भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार राज्य सरकार काम में ला सकती है, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महोदया अनुसूची-2 के अनुसार जनपद गौतमबुद्धनगर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के प्रयोजन के लिए मतदान दिनांक 26.04.2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करती हैं। दिनांक 26.04.2024 को जनपद के कोषागार तथा उपकोषागार भी बन्द रहेंगे।