सेंट जोसेफ विद्यालय में अलंकरण समारोह का आयोजन
ग्रेटर नोएडा: आज अल्फा वन स्थित सेंट जोसेफ विद्यालय में अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आदरणीय फादर डॉ० ऑलविन पिंटो, विद्यालय के प्रबंधक आदरणीय फादर एंड्रयू कोरिया, प्राइमरी हेडमिस्ट्रेस, सिस्टर सीथा प्री प्राइमरी हेडमिस्ट्रेस सिस्टर मेबल एवं सीनियर विभाग के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात एक प्रार्थना नृत्य का आयोजन हुआ और अलग-अलग धर्म ग्रंथो से पाठ भी पढ़े गए। उसके बाद शुरू हुआ छात्र काउंसिल का अलंकरण समारोह जिसके अंतर्गत स्कूल के प्रधानाचार्य ने सभी काउंसिल मेंबर्स को उनके कर्तव्य एवम उत्तरदायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए शपथ दिलाई। तत्पश्चात चारों सदन के हाउस कैप्टन ने प्रधानाचार्य महोदय से अपने-अपने सदन का प्रतीक झंडा ग्रहण किया। इसके बाद सभी हाउस कैप्टन और वाइस कैप्टन को शसे और बैजेस पहनाए गए। कार्यक्रम के अंत में हेड बॉय एवं हेड गर्ल द्वारा कुछ शब्द कहे गए। प्रधानाचार्य महोदय ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए और उनमें अपना विश्वास जताया और सबका धन्यवाद किया। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस वर्ष विद्यालय के हेड बॉय बने हैं शाश्वत कुमार शर्मा और डिप्टी हेड बॉय बने हैं लक्ष्य सिंह, हेड गर्ल नीवी और डिप्टी हेड गर्ल बनी है आस्था सोलंकी।