विभिन्न जगहों पर मिले दो अज्ञात शव
ग्रेटर नोएडा । जनपद के विभिन्न जगहों पर दो अज्ञात शव पुलिस को मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में मंगलवार को एक 35 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव बस अड्डे के पास मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होगा। उन्होंने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र में एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव नहर मे बांजरपुर गांव के पास पुलिस को मंगलवार को मिला है। उन्होंने बताया कि शव की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है। सोशल मीडिया और आसपास के लोगों की सहायता से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा। जबकि लोगों में चर्चा है कि उनकी हत्या की गई है।