लखनऊ के आशियाना में हुई टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों ने किए बेहतर प्रदर्शन
लखनऊ के आशियाना में एलीट टेनिस एकेडमी के द्वारा जूनियर टेनिस प्रतियोगिता 21 अप्रैल 2024 को उन्नाव टेनिस अकादमी में आयोजित कराई गई। इस टेनिस प्रतियोगिता में लगभग 80 बच्चों ने भाग लिया।
जिसमें में U- 8,10,12,14,16 में बालक और बालिकाओं ने अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसमें U- 8 बालिका में आकांक्षा धीमान ने मिराया खन्ना को 10- 6 से पराजित किया। बालकों में त्रिनभ ने गौरांश को 10-3 से पराजित किया। U-10 बालिका में अन्या ने वीरिका अग्रवाल को 10-4 से पराजित किया। बालकों में शिवांश ने मोहम्मद हमदान को 10-5 से पराजित किया।
बालिका में आन्या ने स्तुति यादव को 4-2 से पराजित किया। बालक में अरनव श्रीवास्तव ने आरव शर्मा को 6-2 से पराजित किया। बालिका में लहर गौतम ने आन्या को 6-4 से पराजित किया। बालक में मोहम्मद आरिफ ने शांतनु चौहान को 6-2 से पराजित किया। बालिका में देवयानी शुक्ला ने अदित्री सिंह को 6-2 से पराजित किया। बालक में मोहम्मद आरिज ने अभिजीत यादव को 6-3 से पराजित किया। और डबल्स U-16 में बालकों में शुभ/आरिज ने शांतनु / कार्तिक को पराजित किया।
सभी विजेताओं और उपविजेताओं को एलीट टेनिस अकादमी के डायरेक्टर राजकुमार धीमान “अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी” व स्पॉन्सर टीम अदर सब्जी मसाले द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता को रेफरी सुनील कुमार और शिवम धीमान के द्वारा सफल कराया।