ऑक्सफ़ोर्ड में मनाया गया पृथ्वी दिवस
ग्रेटर नोएडा : सोमवार को सिरसा स्थित ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल में कक्षा नर्सरी से कक्षा यू के जी के बच्चो द्वारा पृथ्वी दिवस मनाया गया I इस अवसर पर बच्चों ने हरे फलों तथा सब्जियों के परिधानों में खुद को सजाया I
कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की प्रबंध निदेशिका नूतन भाटी तथा प्रधानाचार्या वंदना शर्मा द्वारा विद्यालय में पौधारोपण किया गया I कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा गीत, नाटक कविता आदि के माध्यम से हरियाली बनाये रखने और पृथ्वी को बेहतर बनाने का सन्देश दिया I
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशिका नूतन भाटी ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं I एक स्वस्थ पृथ्वी इनका हक है I
विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना शर्मा ने कहा कि यह आज के दौर का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है कि हम न केवल स्वयं पृथ्वी को बेहतर बनाने के लिए कार्य करें बल्कि सभी को ऐसा करने के लिए प्रेरित भी करें I
कार्यक्रम मेंमें सीनियर इन्चार्ज नवनीत देशवार, जूनियर इंचार्ज रचना नेगी, प्री प्राइमरी इंचार्ज अंशु बंसल सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे I