सूरजपुर में प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला-2024, हवन यज्ञ और ध्वाजारोहण के साथ शुरू

सूरजपुर में प्राचीन ऐतिहासिक बाराही मेला-2024 प्रति वर्ष की भांति इस बार भी 22 अप्रैल-2024, आज दिन सोमवार से शुरू हो गया है। 22 अप्रैल-2024, आज दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे (यज्ञ) हवन आचार्य सुमित शुक्ला ने संपन्न कराया। जब कि सांय 4 बजे शिव मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान और महासचिव ओमवीर बैंसला,कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा समेत विभिन्न पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण कर बाराही मेले का विधिवत शुभारंभ किया। रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्राचीनकालीन बाराही मेले के सांस्कृतिक मंच पर मां सरस्वती की वंदना के साथ शुरू होंगे। प्राचीनकालीन चौपाल पर सबसे बडी खाट, सबसे बड हुक्का, सबसे बडी रई, सबसे बडा पीढा और बैलगाडी आदि कृषि आधारित दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। इसके साथ ही राजस्थान से आए कच्ची घोडी, बीन पार्टी और नंगाढा पार्टी के कलाकारों द्वारा दी गई खास प्रस्तुति ने भी ग्रामीण संस्कृति की अलग ही छठा बिखर रही है।

इस मौक पर शिव मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान ने कहा कि ऐतिहासिक बाराही मेला-2024 की शुरूआत से अब पूरे क्षेत्र में ग्रामीण संस्कृति की अलग ही अलख दिखाई देगी। पूरे 13 दिन यानी 04 मई-2024 तक यहां राजस्थान और हरियाणवी गीत संगीत के साथ लोक संस्कृति मंच तथा संस्कृति मंच की प्रस्तुतियों के द्वारा लोगों का मनोंरजन किया जाता रहेगा। शिव मंदिर मेला समिति के महासचिव ओमवीर बैंसला ने कहा कि बाराही मेला-2024 में बच्चों के मनोरंजन के लिए कठपुतली शो, नट कला,मौत का कुआ, सर्कस जादूगर शो और विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए हैं। बाराही मेले के अंतिम दिन 04 मई-2024 को दोपहर 2.00 बजे से 101 रूपये से लेकर 31000/- रूपये तक के दंगल में दूर दूर से आकर पहलवान अपनी मल्ल कला का प्रदर्शन करेंगे। शिव मंदिर मेला समिति के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल ने कहा कि बाराही मेले के शुरू होते ही चमात्कारिक सरोवर में स्नान करने वालों की संख्या भी अचानक बढ गई है यहां स्नान करने से चर्म रोग छू मंतर हो जाते है। इस रमणिक स्थल के पवित्र सरोवर के लिए मां बाराही की यह असीम अनुकंपा से बनी हुई है।

मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि कल, दिनांक 23 अप्रैल-2024, मंगलवार की सांय 5 बजे ऐतिहासिक प्राचीनकालीन बाराही मेला-2024 शेख चिल्ली और रूखसाना एंड पार्टी के कलाकारों की हंसी की महफिल जमेगी। उन्होंने बताया कि कल दिनांक 23 अप्रैल-2024 को सांय 5 बजे दीप प्रज्वलत के बाद बाराही मेला के रात्रिकालीन कार्यक्रमों का शुभारंभ किया जाएगा। सरस्वती वंदना के बाद अंजलि एकेडमी के नन्हे मुन्हों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। फिर शेखचिल्ली, रूखसाना एंड पार्टी के शलेकचंद हूण, अमर सिंह, महाराज सिंह नागर, मौनी शर्मा, शीला तूफान, जारा खान, इरशाद राजा, लोकेंद्र तूफान, आशा जाटव आदि कालाकारों के द्वारा हंसी के हसगुल्ले और रागनियों के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

इस मौके पर शिव मंदिर बाराही मेला समिति के अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान, महासचिव ओमवीर बैंसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा और पवन जिंदल, ज्ञानेंद्र देवधर, रवि भाटी, लीलू भगत जी, योगेश अग्रवाल, दीपक भाटी एडवोकेट आदि मेला समिति के पदाधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।

यह भी देखे:-

समसारा स्कूल  ने शिक्षक दिवस पर सभी अध्यापकों को दिया तोहफा
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मनोहर आयोजन
शारदा विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपण किया
शारदा विश्वविद्यालय के एनसीसी विंग कैडेट्स ने 19 स्वर्ण और 3 रजत पदक जीते
जिला कलेक्ट्रेट पर युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का किया प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
08 अप्रैल से होगा कल्चरल फेस्ट "प्रति ध्वनि" का आगाज
विश्व पर्यावरण दिवस पर अल्फा 1 आरडब्लूए ने किया पौधे का वितरण
जेवर मेरी राजनीति का नहीं वरन कार्य नीति का गढ़ है : धीरेंद्र सिंह
पौधारोपण कर सिर्फ दायित्व पूरा न करे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, देखभाल की जिम्मेदारी भी उठाए - आलोक नाग...
"लेट्स टॉक अबाउट ओबेसिटी एंड .." थीम के साथ मनाया गया विश्व मोटापा दिवस
रेस्टोरेंट मालिक का बेटा लापता अपहरण की जताई आशंका
हज यात्रा : ऑनलाइन आवेदन आज से, 65 वर्ष आयु तक के आजमीन ही कर सकेंगे आवेदन
आज गलगोटियास विश्वविद्यालय में आहार बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ
इन चीजों से होता है दुनिया का पचास फीसद प्रदूषण, बचाना है तो करने होंगे ये उपाय
गौरव भाटी बने करप्शन फ्री इंडिया के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष
नोएडा में विश्व पर्यावरण दिवस पर मिनी मैराथन का आयोजन