महावीर जयंती के उत्सव का आयोजन शारदा विश्वविद्यालय में
शारदा विश्वविद्यालय में आज धूम धाम से महावीर जयंती मनाई गई। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें महावीर स्वामी के जीवन और उनके संदेशों पर विचार विमर्श, भजन संध्या, और प्रवचन शामिल थे। साथ ही, छात्रों एंव मौजूदा शिक्षकों को सामाजिक जिम्मेदारी की महत्वपूर्णता पर विचार किया गया और उन्हें समर्थ किया गया कि वह एक न्यायपूर्ण और उदार समाज के लिए कैसे योगदान कर सकते है।
इस मौके पर अपने विचार रखे हुए *शारदा विश्वविद्याल के चांसलर पीके गुप्ता* ने कहा कि यह आयोजन हमारे समाज के उत्थान और सामूहिक समृद्धि की ओर हमारे प्रयासों का प्रतीक है। आप सभी को महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनांए देते है और समाज में शांती समृद्धि और समानता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और भी मजबूत बनाने का संकल्प लेते है।
कार्यक्रम के आयोजन पर शुभकामनांए देते हुए *शारदा विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर वाई के गुप्ता* ने कहा कि महावरी जंयती के इस महत्वपूर्ण पर्व को मनाते हुए, हम एकता, समरसता और शांति के संदेश को साझा करने का संकल्प लेते है। हम सभी को भगवान महावीर के आदशों का अनुसरण करना चाहिए। उनके संदेशों के माध्यम से हमें जीवन के कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सहायता मिलती है।
इस कार्यक्रम की खास बात यह रही की सभी छात्रों के साथ साथ इसमें अंतरार्राष्ट्रीय छात्रों ने भी हिस्सा लिया। साथ ही शिक्षक एंव शारदा के प्रबंध ने भी हिस्सा लिया। ज्ञाप्त है कि शारदा विश्वविद्यालय जैन समाज को मानता है तथा संस्थान में जैन समाज के पढ़ रहे छात्रों के लिए तरह तरह के छात्रवृतियाँ दी जाती हैं ।