यमुना एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित थार ट्रक से टकराई, तीन घायल
ग्रेटर नोएडा । थाना जेवर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर आज सुबह को एक थार जीप ने ट्रक में टक्कर मार दी। इस घटना में थार जीप में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने काफी मशक्कत के बाद थार के अंदर फंसे युवकों को बाहर निकाला, तथा उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि धनराज पुत्र शिवेंद्र निवासी कानपुर मानवेंद्र पुत्र राघवेंद्र निवासी रायबरेली तथा जयेंद्र निवासी लालगंज रायबरेली एक थार जीप में सवार होकर आज सुबह को आगरा की तरफ से नोएडा की तरफ आ रहे थे। जेवर टोल के पास तेज गति से जा रही थार जीप आगे चल रहे एक ट्रक से जा टकराई। इस घटना में थार सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहां पर एक की हालत नाजुक बनी हुई है।