डी पी एस ग्रेटर नोएडा में “स्कॉलर डे” का आयोजन
ग्रेटर नोएडा। 22 अप्रैल । दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में ‘स्कॉलर डे’ के अवसर पर नवीं तथा
ग्यारहवीं के 285 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
श्री हिमांशु गुप्ता, सचिव, सीबीएसई, ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि विद्यार्थियों को करियर का चयन अपनी क्षमता और चाह के अनुसार करना चाहिए। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को पाठ्य सहगामी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को आभासी दुनिया से अलग हटकर परिवार से जुड़े रहने के लिए भी कहा। विद्यालय अध्यक्ष श्री कौशिक दत्ता ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में नए कीर्तिमान गढ़ने की ज़रूरत है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संध्या अवस्थी ने विद्याथियों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता का मूलमंत्र है। हमारा विद्यालय हमेशा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा और जेईई में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देता है और भविष्य में भी सर्वोत्तम परिणाम देता रहेगा।