SHOTOKAI NATIONAL KARATE CHAMPIONSHIP में गौतमबुद्ध नगर के बच्चों का शानदार प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा : बीते 24 और 25 दिसंबर को गाज़ियाबाद के मोदी नगर में आयोजित ALL INDIA SHOTOKAI ROYAL CHALLENGE NATIONAL KARATE CHAMPIONSHIP का आयोजन किया गया जिसमें गौतम बुद्ध नगर के सात खिलाड़ियों ने भाग लिया . इनमे से एक ने गोल्ड , 2 ने सिल्वर और तीन ने ब्रोंज मेडल हासिल करने में कामयाब रहे. स्वर्ण जीतने वाले में वंश चौधरी, जूनियर कैटेगरी राम इंटरनेशनल स्कूल, सिल्वर जीतने में अंजली भाटी जूनियर कैटेगरी सिद्धिविनायक स्कूल , साबिर खान – सिल्वर सीनियर डीयू, अंकित शर्मा – सिल्वर ओपन मेंस जेबीएम ग्लोबल स्कूल, शाहबाज खान ब्रोंज इन सभी विजेता खिलाड़ियों को आचरण शक्ति फाउंडेशन की तरफ से गोल्ड को 3500, सिल्वर को 1000 और ब्रोंज को 500 रूपये नगद इनाम देने की घोषणा की गई . इस अवसर पर IKAI के प्रेसिडेंट SENSEI रजनीश कुमार ने विजेताओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की . साथ ही कोच शिवालक राज को उनके उनके द्वारा किये जा रहे मेहनत पर उन्हें भी बधाई दी .